बलिया में आकाशीय बिजली से युवक की मौत
दैनिक कानपुर उजाला
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार पचहुआं गांव का धर्मेंद्र कुमार शनिवार को अपने घर की चौखट पर बैठा था। 2.30 बजे के करीब गरज के साथ बारिश शुरु हो गई। इसी बीच घर के चौखट पर बैठे धर्मेंद्र के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली के प्रहार से धर्मेंद्र कुमार अचेत हो गया। उसे गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।