मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार घायल

 

घायल अवस्था में भोगनीपुर के 22 वर्षीय राहुल ।

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर। अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी, दुर्घटना में तीन बाइक सवार घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोगनीपुर के हरारा गांव निवासी राहुल उम्र 22 वर्ष पुत्र रामप्रकाश अपनी पत्नी पूनम के साथ कबरई से गांव हरारा जा रहे थे। मखोली मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार मोरम लदे ट्रक बाइक में टक्कर मारते हुए पलट गया। जिससे दोनों रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके में पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लेकर आई। जहां  राहुल की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा