ड्यूटी के समय संक्रमित होने से कर्मियों की दुःखद मृत्यु पर तत्काल कार्यवाही हो : मुख्य सचिव

 दैनिक कानपुर उजाला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बृहस्पतिवार 20 मई को प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ड्यूटी के समय संक्रमित होने से कर्मियों की दुःखद मृत्यु पर तत्काल कार्यवाही हो। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोविड संकमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस, प्रशासन, नगरीय एवं ग्रामीण स्थानीय प्रशासन सहित सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान अपनी ड्यूटी के समय संक्रमित होने से कुछ कर्मियों की दुःखद मृत्यु भी हुई है। यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे कर्मियों को तत्काल अनुमन्य अनुग्रह राशि तथा उसके एक आश्रित को नियमानुसार सेवा में रखे जाने की कार्यवाही भी यथाशीघ्र की जानी चाहिए। इस सम्बन्ध में कार्यवाही विभाग / शासन स्तर पर की जानी है तो इसमें जिलाधिकारी अपनी आख्या भी तत्काल सम्बन्धित विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। समस्त विभागों द्वारा भी ऐसे मामलों में तत्काल अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा इसकी सूचना कार्मिक विभाग को उपलब्ध कराई जाए।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा