हमीरपुर में शादी के पहले युवती ने फांसी लगाकर दी जान
दैनिक कानपुर उजाला
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में शादी के दो सप्ताह पहले एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के करहिया निवासी जयकरन कुशवाहा की 19 वर्षीय पुत्री स्मृति उर्फ श्वेता की शादी पंद्रह जून को होनी थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं। जयकरन बेटी की शादी के कार्ड बांटने रिस्तेदारी में गया था और आज श्वेता ने फांसी लगा ली ,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस छानबीन कर रही है।