बहराइच में महिला व युवक ने की आत्महत्या

 दैनिक कानपुर उजाला

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में गुरुवार को बीमार महिला युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार कैसरगंज क्षेत्र के डढाइला गांव निवासी प्रहलादी की पत्नी 45 वर्षीय राजकुमारी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। वह घर में अकेले ही रहती थी। गुरूवार को उसने गांव के पास स्थित बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजकुमारी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र के विघ्नपुरवा गांव निवासी शैलेश के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश ने भी आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति