क्वार्टर फाइनल में विश्व चैम्पियन से हारे हुसामुद्दीन

 दुबई (वार्ता)। भारत के मो. हुसामुद्दीन दुबई में जारी 2021 ए.एस.बी.सी. एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 56 कि.ग्रा. वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को मौजूदा विश्व चैम्पियन उजबेकिस्तान के मिराजिजबेक मिर्जाहालीलोव के हाथों हार गए। पहले दौर में हुसामुद्दीन ने 56 किलो ग्राम भार वर्ग में कजाकिस्तान के मखमुद सेबिर्क को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया था लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में टाप सीड की चुनौती के आगे नहीं टिक सके और 1-4 के स्प्लिट निर्णय से मुकाबला गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दुबई में जारी एशिया की इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बी.एफ.आई.) और यू.ए.ई. बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति