क्वार्टर फाइनल में विश्व चैम्पियन से हारे हुसामुद्दीन

 दुबई (वार्ता)। भारत के मो. हुसामुद्दीन दुबई में जारी 2021 ए.एस.बी.सी. एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 56 कि.ग्रा. वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को मौजूदा विश्व चैम्पियन उजबेकिस्तान के मिराजिजबेक मिर्जाहालीलोव के हाथों हार गए। पहले दौर में हुसामुद्दीन ने 56 किलो ग्राम भार वर्ग में कजाकिस्तान के मखमुद सेबिर्क को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया था लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में टाप सीड की चुनौती के आगे नहीं टिक सके और 1-4 के स्प्लिट निर्णय से मुकाबला गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दुबई में जारी एशिया की इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बी.एफ.आई.) और यू.ए.ई. बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा