हमीरपुर सड़क हादसे में बाइक सवार की मृत्यु, दो घायल

 दैनिक कानपुर उजाला

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार राठ इलाके के बिहूंनीडेरा गांव निवासी छत्रपाल महोबा जिले के फदना गांव स्थित अपने साले के पुत्र की शादी में शामिल होने 35 वर्षीय भाई कमल किशोर और भतीजे रोहित के साथ बाइक से जा रहा था। गल्ला मंडी के आगे सामने से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे उसके चाचा कमल किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि रोहित और छत्रपाल घायल हो गए। घायलों को पहले सीएचसी भेजा गया लेकिन चिकित्सकों ने छत्रपाल की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति