हमीरपुर सड़क हादसे में बाइक सवार की मृत्यु, दो घायल
दैनिक कानपुर उजाला
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार राठ इलाके के बिहूंनीडेरा गांव निवासी छत्रपाल महोबा जिले के फदना गांव स्थित अपने साले के पुत्र की शादी में शामिल होने 35 वर्षीय भाई कमल किशोर और भतीजे रोहित के साथ बाइक से जा रहा था। गल्ला मंडी के आगे सामने से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे उसके चाचा कमल किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि रोहित और छत्रपाल घायल हो गए। घायलों को पहले सीएचसी भेजा गया लेकिन चिकित्सकों ने छत्रपाल की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।