एक जून से अनलॉक होगा कानपुर, सख्ती से करना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर में कोरोना के एक्टिव केस 600 की संख्या के नीचे आते ही यहां भी लॉकडाउन में प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप छूट प्रदान होगी. हालांकि, हर जगह कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. इसको लेकर डीएम ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. वीकेंड लॉकडाउन में सेनीटेशन आदि के कार्य किए जाएंगे. शासन के निर्देश आते ही कानपुर में भी एक जून से लॉकडाउन खुलने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई. जहां भी कोविड कंटेनमेंट जोन हैं, उसको छोड़कर सप्ताह में पांच दिन बाजारें खुलेंगी. बाजार में व्यापारियों, कर्मचारियों के साथ ग्राहकों को मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि के नियमों का पालन करना होगा. अगर कहीं इसका उल्लंघन पाया जाता है तो महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी होगी. इसी तरह निजी कंपनियों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा. सभी जगह कोविड हेल्प डेस्क भी होगी. रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और बस अड्डे पर भी कोविड हेल्प डेस्क होगी और सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. बसों में जितनी सीटें हैं, उतने ही यात्रियों को बैठने की अनुमति होगी. रेस्टोरेंट्स को केवल होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है. धर्मस्थलों में भी एक बार में पांच से अधिक श्रद्धालु नहीं जा पाएंगे. शादी समारोहों में भी एक बार में अधिकतम 25 लोगों की अनुमति रहेगी. किसी के अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही जा सकेंगे. कानपुर में शाम सात से सुबह सात बजे तक रात्रिकालिन कफ्र्यु जारी रहेगा.