सभी सदस्यों को पत्र लिखकर कर एक स्वास्थ्य केंद्र गोद लेने का किया अनुरोध : हृदय नारायण दीक्षित

 दैनिक कानपुर उजाला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी सदस्यों को पत्र लिखकर कर यह अनुरोध किया है कि देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा हैI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस महामारी से युद्ध जारी है। हम सब विधानसभा के सदस्य अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं फिर भी मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने इस वैश्विक महामारी में हम सब सदस्यों से अपेक्षा की है की सभी माननीय सदस्य अपने क्षेत्रों में एक स्वास्थ्य केंद्र (पी.एच.सी. / सी.एच.सी.) को गोद लें और चयनित केंद्रों में जरूरी चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था के लिए अपनी विधायक निधि का सदुपयोग करने पर विचार करें l गोद लिए गए केंद्र की सतर्कता पूर्वक निगरानी करते रहें जिससे प्रदेश के जनमानस को इस वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके I

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री