इस बार रिजल्ट घोषित होने में नहीं होगा विलम्ब

 रिपीट डिजिटल हस्ताक्षर कराकर ऑनलाइन नंबर सबमिट करेंगे परीक्षक


दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर।
 छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में परीक्षा कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों एवं अधीक्षकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कुलपति द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि परीक्षा कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और समस्त परीक्षा फल समय से घोषित किए जाएं। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उसमें किसी भी प्रकार की कोई  त्रुटि न हो। इसके अलावा कुलपति ने विश्वविद्यालय में ऑप्टिकल फाइबर के द्वारा इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान किए जाने की भी घोषणा की। छात्र - छात्राओं एवं शिक्षकों को शिक्षण एवं शोध कार्यों में मदद मिलेगी। कुलपति द्वारा परीक्षा में प्रैक्टिकल अंकों की देरी की वजह से रिजल्ट न घोषित होने की भी प्रक्रिया में बदलाव करते हुए कहा कि अब विश्वविद्यालय परीक्षकों के रिपीट डिजिटल हस्ताक्षर कराकर ऑनलाइन नंबर सबमिट करेंगे जिससे परीक्षा फल समय से घोषित किया जाए। इस बैठक में कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रोफेसर अंशु यादव, उप कुलसचिव  संतलाल पाल, सहायक कुलसचिव ज्ञानेंद्र शुक्ला, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. संदेश गुप्ता उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा