गांव में खूब हुई साफ- सफाई कोरोना की हुई घर - घर जांच
>265 बिठूर के कल्याणपुर ब्लाक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर हृदयपुर गांव में साफ - सफाई करते सफाई कर्मचारी
>254 गांव में जांच करती सी.एच.सी. कल्याणपुर की टीम।
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। सी.एम. के दौरे को लेकर कल्याणपुर ब्लॉक के परगही बांगर और हृदयपुर ग्राम पंचायत में सुबह से अफसरों की गाड़ियां दौड़ती नजर आईं। गांव की गली - गली चमकाने के लिए दर्जनों सफाई कर्मी लगे रहे स्कूल और गांव के बाहर गलियों को रंग रोगन किया गया। सुबह से दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी गांव की नालियों की साफ - सफाई में लग गए। सुबह से ही कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कई अधिकारी इन दोनों गांव में पहुंचे और घर - घर जाकर कोरोना के सैंपल जुटाये। सैनिटाइजेशन भी किया गया जिन लोगों को बुखार जुखाम और खांसी की शिकायत थी उन्हें मेडिकल किट दी गई। मुख्यमंत्री कल्याणपुर ब्लॉक के 5 गांव सिंहपुर कछार, हृदयपुर, बैकुंठपुर, बगदादी बांगर और परगही बांगर में आने की संभावना थी लेकिन अधिकारियों ने तमाम मंथन के बाद केवल दो गावों परगही बांगर और हृदयपुर को चमकाने में कोई कसर न छोड़ी। परगही बांगर ग्राम पंचायत की कुल आबादी 2231 है जिसमें बगदादी कछार भी शामिल है। यहां अब तक कुल 170 संदिग्धों की कोरोना जांच हुई जिसमें से शुक्रवार को 91 लोगों की आनन - फानन में कोरोना जांच की गई हालांकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार ग्राम पंचायत में कुल 47 संदिग्ध लक्षणों वाले मरीज हैं जिन्हें मेडिकल किट दी गई। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग से गांव में आनन - फानन में कई वर्षों से खराब पड़ी 2600 मीटर सड़क का डामरीकरण कराया। इसके अलावा गांव में 300 मीटर सी.सी. सड़क का निर्माण इसी हफ्ते कराया। इसी तरह हृदयपुर ग्राम पंचायत जिसमें चिरान, त्रिसजा, भारतपुरवा भी शामिल हैं की कुल आबादी 2158 है। यहां अब तक कुल 143 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव निकली यहां 21 लोग जुखाम, बुखार और खांसी से पीड़ित हैं जिन्हें मेडिकल किट दी गई। यहां भी सुबह से ही सफाई कर्मी गांव को चमकाने में लगे रहे। गलियों की साफ - सफाई के साथ नालियों की सिल्ट भी हटाई गई। खराब हैंडपंप बनाए गए। टूटी नालियों को आनन - फानन में बनाया गया।