इटावा में आंगनबाडी कार्यकत्री की हत्या मे दो भाई गिरफतार

 दैनिक कानपुर उजाला

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके के नगला पीर गांव में आंगनबाडी कार्यकत्र्ती की गोली मार कर हत्या करने का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चचेरे देवरो को गिरफतार करने का दावा किया है। एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद ने गुरूवार को बताया कि 16 मई को आंगनबाडी कार्यकत्र्ती सुधा की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपने खेतो पर खरबूजो की खरवाली कर रही थी। मृतका के पति ने मामला दर्ज कराया था। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये गठित पुलिस टीमों ने इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए ताबडतोड दबिश दी और आज मुखबिर की सूचना पर आलू फार्म के खाली खेतों में झाडियों में बैठे दो व्यक्तियों को गिरफतार कर लिया। दोनो के नाम श्रीकृष्ण और श्रीपाल ने स्वीकार किया कि उन्होने अपने चचेरे भाई की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियो ने बताया कि चचेरा भाई रामनिवास सीधा एवं सरल स्वभाव का व्यक्ति है इसी का फायदा लेकर दोनो भाई उसकी संपत्ति को हडपना चाहते थे जिसका पता रामनिवास की पत्नी सुधा को चल गया। इसी के चलते उन्होने योजनाबद्ध तरीके से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा