फिरोजाबाद के रामगढ़ इलाके में पत्नी की हत्या, आरोपी फरार
दैनिक कानपुर उजाला
फिरोजाबाद, 27 मई उत्तर प्रदेश में
फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी
और फरार हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने यहां बताया
कि रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि कुतुकपुर चनौरा निवासी श्याम सिंह की 50
वर्षीय पत्नी रजनी का रक्त रंजित शव उसके ही घर में पड़ा है। उन्होंने बताया
कि प्रथम दृष्टया रजनी की हत्या उसके पति ने ही की है। हत्या के बाद वह
फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में रजनी और उसके
पति के बीच घरेलू विवाद आये दिन विवाद होता था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश
कर रही है।