बस्ती में चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बालिका की मृत्यु

दैनिक कानपुर उजाला 

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र में चार पहिया वाहन की चपेट में आने से घर के बाहर खेल रही बालिका की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि कोतवाली क्षेत्र में कटेश्वर पार्क के सामने घर के बाद खेल रही तीन वर्षीय अंजली को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया,जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार हो गय। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री