व्यापारियों की पुलिस कमिश्नर से मांग, रोटेशन के अनुसार खोले जाएं बाजार

 

दैनिक कानपुर उजाला

कानपुर। कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होते ही व्यापारियों की चिंता बाजार को लेकर सामने रही है. ऐसे में उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात में इस बात की मांग की है कि शहर की बाजारोें को रोटेशन के अनुसार खोलने की अनुमति दी जाएकोरोना की दूसरी लहर जब तेज हुई थी, तब लॉकडाउन के ऐलान से पहले ही कई व्यापार मंडलों ने अपनी बाजारों को स्वत: बंद कर दिया था. इसके बाद आंशिक लॉकडाउन होने के बाद से आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य बाजारें बंद हैं. इसका असर अब व्यापारियों पर भी पड़ रहा है. इसी को लेकर उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस कमिश्नर असीम अरूण से मुलाकात की. व्यापारी मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष मुकुंद मिश्र ने कमिश्नर से मांग करते हुए कहा कि कानपुर की प्रमुख बाजारों को रोटेशन के हिसाब से अलग अलग समय पर खोला जा सकता है. ऐसे में ऐसी नीति बनायी जाए, जिससे कि शहर की बिजली, लोहा, सेनेटरी, मार्बल, रेडिमेड, कपड़ा, कास्मेटिक, कन्फेकशनरी सहित अन्य बाजारों खोला जा सके. इस दौरान कानपुर इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रैक्टर्स एंड मर्चेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मेहरोत्रा ने कानपुर की कई फैक्ट्रियां जोकि आक्सीजन या फिर कोरोना से संबंधित उपकरण बना रही हैं, ऐसे में उपकरण की खराबी पर उनका चलना मुश्किल है. बिजली के उपकरण मिलने से कई फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं. ऐसे में उन्होंने खासतौर पर बिजली बाजार को रोजाना कुछ घंटे या फिर एक दिन छोड़कर खोलने की मांग की. युवा व्यापार मंडल के महामंत्री संत मिश्र ने पुलिस कमिश्नर से मांग करते हुए कहा कि बाजारों के बंद होने से व्यापारियों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो रही है. ऐसे में बाजारों को कैसे खोला जाए, इसको लेकर व्यापक रणनीति बनानी चाहिए।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा