ललितपुर : ट्रेन में मिला मजदूर का शव

दैनिक कानपुर उजाला

ललितपुर उत्तरप्रदेश के ललितपुर स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक प्रवासी मजदूर का शव शनिवार को उतारा गया। उत्तराखंड के हरिद्वार से छत्तीसगढ़ जाने वाली उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल रूम को जानकारी दी कि एस 6 की बर्थ नम्बर 40 पर एक यात्री बहुत देर से बेहोश अवस्था में पड़ा हुआ है। ट्रेन के ललितपुर स्टेशन पर पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान चिकित्सकों की टीम के साथ पहुंच गये, चिकित्सकों ने यात्री का चेकअप कर पाया कि उसकी मौत हो गयी है जिसके बाद शव को स्टेशन पर ही उतार लिया गया। जीआरपी उप निरीक्षक अनिल कुमार राणा ने बताया कि यात्री के पास मिले आधार कार्ड व टिकिट की मदद से मृतक की छत्तीसगढ़ प्रदेश के जांजगीर चंपा जिले के थाना चिखल रौदा के वार्ड नम्बर 4 निवासी उमेन्द्र सिंह(45) पुत्र जीतो सिंह गोंड के रूप में हुई। वहीं मृतक के साढू भाई गंगाधर सिंह ने फोन बताया कि उमेन्द्र सिंह मजदूरी करने के लिए दो महीने पहले हरिद्वार गया हुआ था व 28 मई को घर वापस आने के लिए ट्रेन से निकला था । शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है व उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा