वेब के लिए,,,,दस लाख के सामान संग पकड़े गए शातिर चोर

 

-ट्रेनों में सीट आरक्षित कर देते थे चोरी की घटना अंजाम 

-दोनों पर चोरी और एनडीपीएस के आठ-आठ मुकदमें दर्ज

दैनिक कानपुर उजाला

कानपुर : पिछले पांच माह में एक के बाद एक चोरी की वारदातों ने जीआरपी को हिला कर रख दिया। चोरी की इन घटनाओं पर सक्रिय हुई जीआरपी ने बुधवार की देर रात दो शातिर चोरों को धर दबोचा। इनके पास से सोने के कई आभूषण, मोबाइल, लैपटॉप और नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। कोविड संक्रमण के दौरान ट्रेनाें की संख्या कम होने के साथ ही प्लेटफार्म पर जाने की भी सख्ती हो गई थी। जिसके चलते 2020 में वारदात काफी कम हुईं। इधर जनवरी 2021 के बाद से ट्रेनों की संख्या बढ़ी तो चोरी करने वाले फिर सक्रिय हो गए। पांच माह में चोरी की एक के बाद एक कई घटनाएं हुई तो जीआरपी ने भी सुरागकसी शुरू कर दी। इसी क्रम में 27 मई की रात 12:10 बजे जीआरपी ने घटना अंजाम देने की तैयारी कर रहे दो शातिर चोरों को दबोच लिया। दोनों हैरिसगंज पुल के आगे रेलवे लाइन के पास बनी पानी की टंकी के पास से पकड़े गए। पकड़े गए एक आरोपित ने अपना नाम अमित जायसवाल निवासी बसंतगंज, वेवली थाना सलोन रायबरेली बताया जबकि दूसरा नीरज जायसवाल माधुपुर नवाबगंज प्रयागराज का रहने वाला है। जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि दोनों आरक्षित टिकट लेकर रात में यात्रा करते थे। इसी दौरान यात्रियों से घुल मिल जाते थे। आधी रात में जब यात्री गहरी नींद में होते तभी यह दोनों वारदात को अंजाम देकर अगले स्टेशन पर उतर जाते थे। महिलाओं के पर्स और चार्जिंग पर लगाए गए मोबाइल पर इनकी निगाह ज्यादा रहती थी। 

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा