आदर्श व्यापार मंडल घाटमपुर ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। तहसील में कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर घट रही है। यहां तक कि बृहस्पतिवार को घाटमपुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। महामारी के कम होते प्रकोप को देखते हुए तहसील के व्यापारियों ने अपनी जीविका चलाने के लिए सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक समस्त बाजार खोलने की अनुमति मांगी है। जिससे महामारी का प्रकोप भी ना बढ़े और व्यापारियों का व्यापार भी चलता रहे। व्यापारी ओसामा का कहना है कि कहीं न कहीं प्रदेश सरकार का भी यही कहना है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाना है। इस को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 गाइडलाइन के अंतर्गत बाजार खोलने की मांग को लेकर आदर्श व्यापार मंडल घाटमपुर ने उप जिलाधिकारी घाटमपुर को ज्ञापन सौंपा और व्यापारियों के कष्ट से उन्हें अवगत कराया। कहा गया कि समय सीमा में दुकानें खुलवाने पर विचार करें। जूता चप्पल, होजरी, ज्वेलर्स, कृषि यंत्र, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिपेयरिंग वर्क, मोबाइल शॉप इत्यादि 20 दिन से यह सभी प्रतिष्ठान बंद हैं। बंद पड़े प्रतिष्ठानों की रक्षा बैंक ब्याज, बिजली का बिल, दुकान / मकान किराया, निजी खर्चों की पूर्ति हेतु 5 घंटे भी बाजार खोलने की अनुमति मिल जाने से व्यापारियों को बहुत बड़ी राहत महसूस होगी। एक ओर जहां सरकार ने अपनी आर्थिक भरपाई के लिए अपनी दुकानें खोल ली हैं। शराब ठेके, सरकारी परिवहन सब चल रहे हैं लेकिन कोरोना मध्यम वर्ग व्यापारी से ही फैल रहा है जिससे तहसील क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है। साथ ही नगर पालिका में सफाई कर्मियों को लंच पैकेट वितरण किए गए। इस मौके पर अमरनाथ गुप्ता, महेश गुप्ता, उसामा मिर्जा, प्रदीप मिश्रा, उदय साहू, राहुल साहू, अमर साहू आदि मौजूद रहे।