शिखर धवन या हार्दिंक पांड्या नहीं, श्रीलंका दौरे के लिए इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान
> विराट कोहलीऔर रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर रहेंगे ऐसे में श्रीलंका जाने वाली भारतीय टीम की अगुआई कौन करेगा इसे लेकर कुछ साफ नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि शायद शिखर धवन या फिर हार्दिक पांड्या को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये दूसरा मौका होगा जब दो नेशनल टीम लगभग एक ही समय में दो विदेशी दौरे पर जाएगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है तो वहीं एक और भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने जाने वाली है तो वहीं इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम को पहले आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। विराट कोहली और रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर रहेंगे ऐसे में श्रीलंका जाने वाली भारतीय टीम की अगुआई कौन करेगा इसे लेकर कुछ साफ नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि शायद शिखर धवन या फिर हार्दिक पांड्या को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं श्रेयस अय्यर फिट हो जाते हैं तो उनके भी कप्तान बनने की संभावना है। हालांकि इस पर अभी बीसीसीआइ का फैसला आना बाकी है, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दिनेश कनेरिया ने श्रीलंका दौरे के लिए बतौर कप्तान संजू सैमसन का चयन किया। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन लाइन में हैं और अगले कप्तान होने चाहिए। दानिश कनेरिया ने अपने यूट्बूय चैनल पर बात करते हुए कहा कि, हो सकता है कि इस दौरे के लिए शिखर धवन का कप्तान बनाया जाए, लेकिन मैं बतौर कप्तान संजू सैमसन के साथ जाना पसंद करूंगा। हमें भविष्य के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर विराट कोहली कप्तानी छोड़ते हैं तो वो लाइन में अगले होने चाहिए। हमें तैयार रहना चाहिए क्योंकि अगर विराट आसपास नहीं हैं तो हमें किसी अन्य को ग्रूम करने की जरूरत है। इस वजह से मैं संजू के साथ जाउंगा, लेकिन शिखर धवन कप्तान के लिए तगड़े दावेदार हैं। संजू सैमसन इस समय आइपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं जबकि वो केरल क्रिकेट टीम के भी कप्तान हैं। वहीं शिखर धवन दो बार टीम इंडिया की उप-कप्तानी कर चुके हैं जबकि हार्दिंक पांड्या ने इंडिया ए की कप्तानी एक बार की है।