गिरफ्तारी न होने से जोन छह में सफाई कार्य का बहिष्कार
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। कर्मचारी की पिटाई करने वाले की गिरफ्तारी न होने से नाराज कर्मचारियों ने नगर निगम के जोन छह में सफाई कार्य ठप कर दिया अौर जोनल कार्यालय मरियमपुर में धरना दिया। कर्मचारी संयुक्त संघ के महामंत्री हरीओम बाल्मीकि ने कहा कि जब तक कर्मचारियों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक अांदोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो पूरे शहर में सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। इस अवसर पर धीरज गुप्ता , चमन खन्ना, हरभजन बाल्मीकी, रमेश भाई, अशोक सम्राट, शैलेन्द्र कैथेल, अशोक कुण्डे, जोगेन्द्र तारा, राहुल गहरवार अादि मौजूद रहे।