चौधरी चरण सिंह को रालोद ने दी श्रद्धाजंलि
दैनिक कानपुर उजाला
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने किसान मसीहा को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे की अगुवाई में हवन पूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद के अलावा राष्ट्रीय महासचिव शिव करन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्र, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हवन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विधान भवन स्थित किसान मसीहा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। रालोद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें किसान मसीहा चौ.चरण सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। डा अहमद ने कहा कि किसान मसीहा का मत था कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहानों से होकर गुजरता है।उन्होंने कहा था कि ऐ किसान और मजदूर भाइयो आप अपनी एक नजर खेत पर तो दूसरी दिल्ली की गद्दी पर होनी चाहिए।