गाय को बचाने में खंड विकास अधिकारी की पलटी कार, तीन घायल

 दैनिक कानपुर उजाला

कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना गंगा बैराज हाईवे, यश कोठारी चौराहे के पास शुक्रवार दोपहर हृदयपुर ग्राम पंचायत के बाद परगही बांगर गांव जाते समय गंगा बैराज हाईवे पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में कल्याणपुर ब्लॉक के कर्मचारियों को ले जा रही कार पलट गई। कार पलटने से खण्ड विकास अधिकारी कल्याणपुर समेत दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक तिवारी हृदयपुर से परगही बांगर जा रहे थे। काफिले के साथ कल्याणपुर ब्लॉक के अधिकारी भी कार से थे। अचानक यश कोठारी चौराहे के पास गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक लगाई तो कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कल्याणपुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर रवि तिवारी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पुनीत घायल हो गए। खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह के सिर और हाथ पर चोट लगी। साथ में चल रहे प्रशानिक कर्मचारियों ने घायलों को कार से निकाला। जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने सभी का हालचाल लिया और पानी पिलवाया। सभी को इलाज के लिए सिंहपुर एक निजी अस्पताल भेजा गया।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा