चुनावी रंजिश में दो पक्षो मे मारपीट

 दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के घनामतिरामपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना सजेती में लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनावी रंजिश को लेकर घनामतिरामपुर स्थित दुकान में हुए विवाद में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया। इसमें दोनों पक्षो के कई लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा।जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया गया है।थाना प्रभारी सजेती के अनुसार तहरीर मिलने पर जरूरी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शनिवार को गांव का जीतू पुत्र शिव शंकर मोहल्ले की परचून दुकान में बैठा था। किसी बात को लेकर पास बैठे युवक से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ओर से लाठी-डंडों से लैस होकर आए लोगो ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। मारपीट में शिव शंकर,जीतू,शारदा, मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए. वही मारपीट में दूसरे पक्ष से सोहेल उर्फ कल्लू, सुईया, कल्लू, सगीर आदि भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।थाना प्रभारी राघवेंद्र मिश्र ने बताया की चुनावी रंजिश को लेकर दोनों ही पक्षों ने मारपीट की है। जिसमें दोनों ही पक्ष  के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा