पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर एवं दक्षिण के संयुक्त तत्वावधान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के 30वें बलिदान दिवस पर मोतीझील स्थित राजीव वाटिका में स्थापित राजीव गांधी प्रतिमा पर कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुये प्रतीकात्मक रूप से माल्यार्पण के पश्चात आयोजित पुष्पांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी व दक्षिण के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र दीक्षित ने राजीव गांधी को देश का महानतम राष्ट्रभक्त, युगपुरुष बताते हुये कहा कि राजीव गांधी ने न केवल युवाशक्ति की सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित कराके उन्हें 21वीं शताब्दी के लिए प्रौद्योगिक उन्नयन से सम्बद्ध कर कम्प्यूटर एवं मोबाइल क्रान्ति से जोड़ने का गुरुतरु कार्य ही नहीं किया था बल्कि शासन सत्ता को लोकहितकारी बनाने के लिए 73वें व 74वें संविधान संशोधन की परिकल्पना का सृजन कर ग्राम पंचायतों के साथ नगरीय निकायों में महिलाओं, पिछड़ों व दलित वर्ग को भी सृजनात्मक भागेदारी का भी मार्ग प्रशस्त किया था। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन कांग्रेस पार्षद दल के नेता कमल शुक्ल बेबी ने किया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में शंकर दत्त मिश्र, अवनीश सलूजा, राजीव द्विवेदी, ऊषारानी कोरी, नरेन्द्र चंचल, श्यामदेव सिंह, तुफैल अहमद खां, नीलम चैरसिया, मुन्ना खां, लल्लन अवस्थी, डॉ. निसार अहमद, चन्द्रमणि मिश्र, डॉ. प्रभात मिश्रा, आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये राजीव गांधी को अपने श्रृद्धसुमन समर्पित किये।