10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
दैनिक कानपुर उजाला
हमीरपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर द्वारा 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर सहित विभिन्न मुकदमे सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल जज सीनियर डिवीजन सुदेश कुमार ने बताया उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश हमीरपुर के निर्देशन में तथा कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए दिनांक 10-7 -2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जानी है। जिसमें एन आई एक्ट के केस अंतर्गत धारा 138, धन वसूली, दावे, लेवर, एंप्लॉयमेंट विवाद, बिजली-पानी के बिल, भरण पोषण व अन्य दाण्डिक,समनीय दावों का निस्तारण किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रति कर से संबंधित मामलों में एवं वैवाहिक वादों को सुलाह, समझौते के आधार पर मुकदमों को निस्तारित करने के लिए उच्च न्यायालय के द्वारा जारी एच ओ पी के अनुसार बीमा कंपनियों के यांची गण के अधिवक्ता गण एवं वैवाहिक विवादों के अधिवक्ता गण उक्त मीटिंग को सफल बनाने के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए स्वतः उपस्थित होकर अथवा अपने मोबाइल से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने वादी प्रतिवादी को अपने वादों/ मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराकर इस अवसर का लाभ उठाने तथा सस्ता व सुलभ न्याय पाने की अपील की है।