ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत, 1 घायल

दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।
वैवाहिक कार्यक्रम में हलवाई का काम करके वापस लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार तीन में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया। यहां स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल कानपुर रिफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौरंगा कस्बा निवासी राम शंकर का इकलौता लड़का 18 वर्षीय शैलेंद्र अपने दोस्त करन सविता और 17 वर्षीय रवि के साथ शुक्रवार देर शाम बाइक से जहानाबाद कस्बा गया था। पढ़ने वाले लड़के स्कूल बंद होने की वजह से हलवाई का काम करते हैं। हलवाई के कार्य हेतु जहानाबाद गये थे। लौटते समय जैसे ही वह नौरंगा और भदवारा कस्बे के बीच पहुंचे एक होटल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे करन व शेलेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रवी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से स्थित गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक शैलेन्द्र की दो बहने हैं एवं करन तीन भाइयों में सबसे छोटा था। करन के पिता लखन लाल की नाई की दुकान है। दोनों की मौत के बाद घर वालों वह गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा