40.11 करोड़ रुपये से शहर की डेढ़ दर्जन सड़कें होंगी धूल मुक्त

 दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर।
वायु प्रदूषण रोकने को मिली पहली किश्त 75 करोड़ में 40.11 करोड़ रुपये से शहर की सड़कों को धूल मुक्त किया जाएगा। इसके अलावा चौराहों का सुंदरीकरण व इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। इस प्रोजेक्ट से शहर में वायु प्रदूषण कम होगा इसका सर्वे आई.आई.टी. कर रहा है। सोमवार को आई.आई.टी. रिपोर्ट देगा। इसके लिए एक - एक सड़क व चौराहा का हाल देख रहे हैं। कैसे सुधार हो सकता है इसकी रिपोर्ट समेत काम कराने की सहमति देंगे। आई.आई.टी. से रिपोर्ट आने के बाद महापौर की अध्यक्षता में बनी कमेटी के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा। कमेटी की स्वीकृति मिलते ही अगले माह से विकास कार्य धरातल में लाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।  

यह प्रमुख सड़कें हिंगी धूल मुक्त -
> अफीम कोठी चौराहे से हमीरपुर रोड होते हुए बाईपास तक साइट पटरी का कार्य - 1.97 करोड़ रुपये
> जरीब चौकी चौराहे से घंटाघर चौराहे से संगीत टाकीज से घंटाघर तक साइट पटरी  का कार्य - 1.15 करोड़ रुपये
> परेड चौराहा से मूलगंज चौराहा तक साइड पटरी का कार्य - 19.66 लाख रुपये
> सी.ओ.डी. पुलिया से फौजी स्वीट हाउस मछरिया तक फुटपाथ का सुधार कार्य - 1.15 करोड़ रुपये
> आई.आई.टी. से रामादेवी चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ साइट पटरी कार्य - 5.30 करोड़ रुपये
> रावतपुर स्टेशन से कपनीबाग, वी.आई.पी. होते हुए फूलबाग तक साइड पटरी कार्य - 75.90 लाख रुपये
> रावतपुर स्टेशन से नरेंद्र मोहन पुल होते हुए परेड चौराहा तक साइड पटरी कार्य - 66.88 लाख रुपये
> फजलगंज चौराहे से गोविंद नगर होते हुए हाईवे तक साइड पटरी कार्य - 3.44 करोड़ रुपये
> विजय नगर चौराहा से सी.टी.आई. चौराहा होते हुए नौबस्ता बाईपास तक साइड पटरी कार्य - 2.88 करोड़ रुपये
> नरेन्द्र मोहन सेतु से फजलगंज चौराहे तक साइड पटरी का कार्य - 1.02 करोड़ रुपये
> मसवानपुर चौराहा से विजय नगर तक साइड पटरी का कार्य 1.73 करोड़ रुपये
> आवास विकास हंसपुरम में हमीरपुर रोड सी.ओ.डी. नाला से आवास विकास तक फुटपाथ सुधार कार्य - 1.61 करोड़ रुपये

डिवाइडर व साइड पटरी होगी दुरुस्त -
> इन सड़कों के अलावा शहर की प्रमुख स्थानों की 18 सड़कों के डिवाइडर व साइड  पटरी सुधार कार्य पांच करोड़ रुपये से किया जाएगा।
> जल संरक्षण को भी 3 करोड़  
> भूगर्भ जलस्तर को बढ़ाने के लिए बारिश के पानी को सहेजने के लिए 2.50 करोड़ रुपये से वर्षा जल संचयन और 50 लाख रुपये से जूही परमपुरवा में तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा।

वायु प्रदूषण रोकने के लिए होने वाले काम -
> 5 करोड़ रुपये - भगवतदास घाट में विद्युत शवदाह गृह का विस्तार और सिद्धनाथ घाट पर नए विद्युत शवदाह गृह का निर्माण
> 3 करोड़ रुपये - इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन
> 2 करोड़ रुपये - अव्यवस्थित पार्किंग ठीक करना
> 6.50 करोड़ रुपये - पार्कों और ग्रीन बेल्ट, रोड साइडव डिवाइडर पर पौधारोपण
> 5 करोड़ रुपये - मृत्यु जानवरों के शवों के निस्तारण के लिए विद्युत शवदाह गृह

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा