पीलीभीत जा रही मजदूरों से भरी बस पलटी, 5 की मौत

घटनास्थल का दृश्य

दैनिक कानपुर उजाला
मुरादाबाद। जनपद की सीमा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्राइवेट बस और टैंकर की भीषण टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है, एक पिकअप को ट्रैफिक पुलिस ने बीच में अचानक रोका जिससे पीछे आ रही बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद डी.सी.एम. से जा टकराई। बस हिमाचल प्रदेश से मजदूरों को पीलीभीत ले जा रही थी। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस वाले मौके से भाग गए। मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर मजदूरों से भरी एक बस पलटने से सिपाही समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। बस की डी.सी.एम. से टक्कर होने के बाद वह पलटी। इसमें 14 लोग घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें चार की हालत गंभीर है। हादसा पाकबड़ा में मुरादाबाद - बरेली हाईवे पर हुआ। बताते हैं कि एक पिकअप को ट्रैफिक पुलिस ने बीच में अचानक रोका जिससे पीछे आ रही बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद डी.सी.एम. से जा टकराई। घटना की सूचना मिलते ही डी.एम. शैलेंद्र सिंह, एस.एस.पी. पवन कुमार अस्पताल और फिर घटना स्थल पहुंचे और डाक्टरों से घायलों की जानकारी ली। एस.पी. सिटी व अन्य ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पाकबड़ा जीरो प्वाइंट पर हादसा इतना जबर्दस्त हुआ कि शव बुरी तरह कुचल गए। मौके पर आनन - फानन राहत कार्य जारी है। डी.एम. और एस.एस.पी. ने कहा है कि एक गंभीर घायल को हायर सेंटर भेजा गया है। 14 में अब 13 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा