5 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर घाटमपुर पुलिस ने भेजा जेल
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। करीब 5 वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पकड़ा गया अभियुक्त नाम बदलकर मध्य प्रदेश में रह रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया ग्राम गुच्चूपुर निवासी भगवान दीन के पुत्र लालू के ऊपर नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद से लालू गांव की जमीन जायदाद बेचकर मध्य प्रदेश के भिंड में नाम बदलकर छिपकर रह रहा था। जिसके खिलाफ अदालत से कुर्की आदि की भी कार्यवाही अमल में लाई जा चुकी है। प्रभारी निरीक्षक धनेश प्रसाद के निर्देशन में जाजपुर चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर भिंड में छापा मारकर लालू उर्फ राजकुमार को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो जिसके अपहरण में लालू उर्फ राजकुमार को जेल भेजा गया। वह लड़की उसी के साथ पत्नी के रूप में रह रही थी। लेकिन अदालत के निर्देश में कार्यवाही अमल में लाई गई।