मुख्यमंत्री ने 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

दैनिक कानपुर उजाला

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि योग भारत की प्राचीन विधा तथा हमारी ऋषि परम्परा का प्रसाद है। योग के माध्यम से जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति, समन्वय तथा कल्याण सम्भव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रमों को घर पर रहकर ही सम्पन्न किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से योग को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान प्राप्त हुई है। योग, नकारात्मकता को दूर करने तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं निरोग रहने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय "योगा फाॅर वेलनेस" निर्धारित किया गया है। इस वर्ष यह आयोजन शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केन्द्रित होगा।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा