नगर निगम ने रोड कटिंग के मांगे 8.61 करोड़

दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर।
पनकी में गंगागंज में जल निगम टंच सीवर लाइन के लिए सड़क खोदने का काम शुरू करने जा रहा है। जिससे काफी समय आ रही। पानी चोक होने की समस्या से जनता हो राहत मिल सके, पर राह में नगर निगम ने रोड़ा डाल दिया है। इसके लिए नगर निगम ने रोड कटिंग का 8.61 करोड़ रुपये का बिल बनाकर भेजा है। नगर निगम के जोन पांच ने जल निगम के परियोजना प्रबंधक को पत्र भेजकर कहा है कि धनराशि जमा करें ताकि आगे की कार्रवाई हो। रोड कटिंग की अनुमति के बाद सड़क की खुदाई शुरू होगी। इसके बाद पनकी क्षेत्र में खोदी सड़कों का कायाकल्प हो जाएगा। अगर रोड कटिंग नहीं दिया गया तो आगे काम शुरू नहीं पाएगा। इसके लिए जल निगम और नगर निगम में ठन गई है। मुख्य अभियंता एस.के. सिंह ने कार्यभार संभालते ही सभी अधिशासी अभियंताओं को आदेश दिए थे कि शहर में सीवर, पेयजल, केबल और अन्य कारणों से खोदी गई सड़कों की सूची तैयार कराके सर्वे किया जाए कि किस सड़क का अभी तक संबंधित किस विभाग ने रोड कटिंग नहीं जमा की है। उनको नोटिस दी जाए और धनराशि वसूली जाए ताकि खोदी सड़कों का सुधार कराया जा सके। शहर में तमाम सड़कें खोदी पड़ी है इसके कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। कई विभागों ने तय रोड कटिंग से ज्यादा सड़क खोद दी है। अब जनता भुगत रही है। पार्षदों ने कई बार रोड कटिंग का मामला सदन में भी उठाया है।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा