महिला से कार के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की टप्पे बाजी


दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।सीधी साधी घरेलू महिला को युवक ने कार दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की टप्पे बाजी कर ली है। धोखा धड़ी का एहसास होने पर महिला ने स्थानीय पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला आछी मोहाल पश्चिमी निवासी असलम की पत्नी चांदनी ने प्रभारी निरीक्षक घाटमपुर धनेश प्रसाद से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पूर्वी निवासी महेश साहू ने छल कपट कर किसी दूसरे व्यक्ति की पुरानी हांडा टाईगोर कार नंबर यूपी 78 ईएक्स 0347 भ्रमित कर मुझे ₹190000 में बेच कर मुझसे छल कपट कर डेढ़ लाख रुपया नकद भी ले लिया। तथा शेष ₹40000 बकाया देने पर कार ट्रांसफर करने का आश्वासन भी दिया था। करीब 1 माह बाद शादी में जाने का झांसा देकर महेश साहू मेरे घर से कार व कार के कागज लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिला का कहना है। कि महेश ना तो मुझे कार दे रहा है। और ना ही मेरे पैसे वापस कर रहा है।पीड़िता ने कहा कि वह रोज आजकल करके उसे टरका रहा है।तथा उसने मेरी कार को कहीं बेच दिया है। कोतवाल घाटमपुर ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री