मानसिक परेशान महिला ने की खुदकुशी
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।क्षेत्र के जुरैया गांव में मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जुरैया गांव निवासी कुसमा देवी उम्र 52 वर्ष पत्नी दिनेश कुमार द्विवेदी ने लड़के एवं पति के खेत जाने के बाद घर सुनसान देखते हुए घर में फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी। बीते दिन महिला के घर में पली भैंस मर गई थी।जिसमें 70 हजार का लोन था।वही महिला बीती रात घर मे अकेले थी।लड़का और पति खेत पर पानी लगाने गए थे। घर सुनसान देखते हुए महिला ने भोर पहर परेशान महिला ने फांसी लगा ली।सुबह पति एवं बेटे के घर लौटने पर महिला का शव कमरे में लटकता देख कोहराम मच गया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच जारी है।