ट्रैक्टर से कुचलकर साइकिल सवार की मौत
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। आम तोड़कर साइकिल से वापस घर लौट रहा ग्रामीण ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीतरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पडरी लालपुर निवासी सिद्दीक अहमद 55 वर्ष पुत्र अमीन धर्मपुर से आम तोड़कर साइकिल द्वारा वापस घर लौट रहा था। रामपुर मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर कुचलने से सिद्दीक अहमद की मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा किया। बाद में पहुंचे प्रशासन ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। व शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।