फसल अवशेष जलाने की घटनायें रोकने के लिए ग्राम पंचायत फार्म मशीनरी बैंक की करें स्थापना
दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव। उप कृषि निदेशक ने बताया कि उच्चतम न्यायालय तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी.) के आदेशों के क्रम में पंचायतों को फार्म मशीनरी बैंक स्थापना हेतु फसल अवशेष प्रबन्धन के यंत्र उपलब्ध कराने के लिए उक्त के अन्तर्गत विगत वर्ष 2020 - 21 में जनपद में 24 ग्राम पंचायतों (मदारपुर, लशगरपुर, महाई, बंथर, बेथर अचलगंज, शिवलागुलरिहा, ऊगू, बीबीपुर, चिरियारी, भजनखेड़ा, भदेमू, मौहारी, भोगइता, मानपुर, कुशलखेड़ा, महरामऊ, बचुवाखेड़ा, सुम्हारीखुर्द) में फसल अवशेष जलाने की घटनायें हुई थीं। इन सभी ग्राम पंचायतों में फसल अवशेष जलाने की घटनायें रोकने के लिए जो ग्राम पंचायत फार्म मशीनरी बैंक (5 लाख) की स्थापना करना चाहती हैं वह अपना प्रस्ताव जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्रेषित कर सकते हैं। जनपद का लक्ष्य 6 ग्राम पंचायतों में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना का है। फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु 4 लाख रुपये का अनुदान ग्राम पंचायत के खाते में योजना से किया जायेगा। योजना के अन्तर्गत हैप्पी सीडर, रोटरी श्रम मास्टर, स्लेशर श्रेडर, जीरो टिल सीड कम फर्टी ड्रिल, सुपर स्ट्रा मैनेजमेण्ट सिस्टम, स्ट्रा रिपर, सुपर सीडर आदि में से कोई भी यंत्र लिए जा सकते हैं।