बिना अनुमति के सड़क खोद रहे कर्मियों पर ई ओ सख्त


दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर। सफाई व्यवस्था एवं गौशाला निरीक्षण को निकले अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र को सड़क किनारे गड्ढे खोद रहे मजदूर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिन के सामान जप्त कर लिए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर सफाई प्रभारी सुधीर कुमार, वरिष्ठ लिपिक गुरु प्रसाद के साथ नगर भ्रमण को निकले अधिशाषा अधिकारी उमेश कुमार मिश्र को कस्बे के रामलीला ग्राउंड के पास सड़क में गड्ढे खोद रहे मजदूर नजर आए।बिना अनुमति एवं सहमति की बात पूछने पर लेवर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इस बीच ठेकेदार राहुल मौके से भाग निकला। नाराज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उमेश कुमार मिश्र ने ट्रैक्टर की ट्राली, पाइप, फावड़ा, तसला, गैति,घन आदि यंत्र जप्त कर ठेकेदार को तलब किया है।सफाई प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि कमलेश त्रिवेदी के घर से रामलीला ग्राउंड तक करीब 11 गड्ढे सड़क किनारे खोदे गए हैं। ईओ श्री मिश्र ने कहा की गैर जिम्मेदाराना ढंग से खोदे गए गहरे गड्ढों में गिरकर कस्बे के निवासी घायल हो सकते थे। वही बिना किसी अनुमति एवं बिना शुल्क जमा किए गए कार्य के लिए संबंधित कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री