उत्साहवर्धन हेतु ग्रामोद्योग इकाइयों को किया जायेगा पुरस्कृत
दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि उ. प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना" एवं "प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम" के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021- 22 से विगत पांच वर्ष में स्थापित निरन्तर कार्यरत ऐसी इकाइयों जो सफलतापूर्वक कार्य कर रही है, के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। इस योजनान्तर्गत जो इकाइयों वित्तीय वर्ष 2021 - 22 से पांच वर्ष पूर्व में वित्तपोषित / स्थापित हुयी हैं, ऐसी इकाइयों जो अब तक सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं, 25 जून 2021 तक अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा ई-मेल unnao.upkvib@gmail.com से प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार योजना में अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद / ब्रिकी करने वाली इकाइयों में से पुरस्कार हेतु इकाई का चयन उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा।