पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बनाते महिला को पकडा

 


कानपुर। जिलाधिकारी  के निर्देश पर  पुलिस अधीक्षक ] आउटर द्वारा आज नर्वल  थाना क्षेत्र ग्राम पारा में अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की गई  छापेमारी के दौरान अवैध  शराब बनाने वालों पर की गई कार्यवाही छापेमारी के दौरान एक महिला को शराब बनाते हुए  मय भट्टी तथा एक अन्य व्यक्ति  को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में शराब बनाने के लिए तैयार किए गए लहन  जिसे  प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर जलकुंभी के तालाबों में छुपा कर रखा गया था तालाब से 65 डिब्बे बरामद किए गए , जिसमें कुल करीब 1400 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उक्त घटना के संबंध  में की निम्न  कार्यवही क्रमशः 1- मुकदमा अपराध संख्या 43/21 धारा 60/63 EX.act   2- मुकदमा अपराध संख्या 44/21 धारा 60 EXactपंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है! 0पी0 सिंह एसपी , कानपुर आउटर उनकी टीम  उपस्थित रहे 

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री