चाइना के विद्युत मीटर बन रहे उपभोक्ताओं के लिए समस्या

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर। चाइना द्वारा आयातित विद्युत मीटर जहां उपभोक्ताओं के लिए समस्या बन रहे हैं। वही मीटर रीडरों के लिए भी सिरदर्द साबित हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार  पसेवा फीडर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पहेवा के विद्युत उपभोक्ता ठाकुरदास पांडे द्वारा विभाग को मीटर जंप करने की शिकायत की गई थी। जिसके चलते शनिवार दोपहर सुपरवाइजर कासिम सिद्दीकी द्वारा मीटर रीडर एवं टीम के साथ ग्राम पहेवा पहुंचकर विद्युत उपभोक्ता ठाकुरदास पांडे से वार्ता कर उनकी शिकायत और समस्या का अध्ययन किया गया। तथा उनका इस माह का बिल भी मीटर रीडर द्वारा जनरेट किया गया। जिसमें इस माह उनकी 90 यूनिट विद्युत यूज़ की गई है। जिसका 486 रू, बिल बना है। उपभोक्ता ने बताया कि जनवरी माह में अचानक उनका विद्युत मीटर ग्यारह सौ यूनिट जम्प कर गया था। तथा दूसरे दिन फिर विद्युत मीटर ग्यारह सौ यूनिट जम्प कर गया। जिसकी शिकायत उन्होंने 1912 में की थी। ग्रामीणों ने बताया कि फ्लेक्स कंपनी के विद्युत मीटर अक्सर जंप कर जाते हैं। जिससे 300,500,1000, पंद्रह सौ तक अचानक यूनिट ज्यादा शो करने लगता है। सुपरवाइजर कासिम द्वारा विद्युत उपभोक्ता से प्रतिमाह विद्युत बिल निकाले जाने एवं अन्य समस्याओं पर भी वार्ता की गई। जिसमें उपभोक्ता ने बताया की मीटर रीडर प्रतिमाह बिल निकालते हैं। लेकिन समस्या विद्युत मीटर द्वारा जंप करने की है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा