फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। क्षेत्र के गांव मोहनपुर में आर्थिक संकट से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से ग्रामीणों में शोक व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुर इटर्रा निवासी रंजीत कुमार पुत्र गंगादीन उम्र 32 वर्ष पुताई का काम करते हैं और पत्नी एवं पांच बच्चों के साथ गांव में रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत कुमार आर्थिक संकट के चलते परेशान रहता था। शाम को घर से खेतों के लिए गया हुआ था। जहां उसने संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े बबूल के पेड़ में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली। पुत्रों के अनुसार मृतक पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।