बलरामपुर कार हादसे में देवीपाटन जा रहे परिवार के चार सदस्यों समेत छह की मृत्यु
बलरामपुर । उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई क्षेत्र में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बने बरसाती गड्ढे मे पलट गई,जिससे एक ही परिवार के चार लोगों समेत छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया । पुलिस के अनुसार शुक्रवार को गोण्डा जिले के कस्बा तरबगंज क्षेत्र से कुछ लोग कार से बलरामपुर के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर दर्शन करने जा रहे थे । उन्होंने बताया कि महाराजगंज तराई क्षेत्र के चैपुरवा शिवानगर गांव के पास कि उनकी कार अचानक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में बेकाबू कार सड़क किनारे बने बरसाती गड्ढे मे जा गिरी और पलट गई। हादसे में कार सवार कृष्ण कुमार (48), उनकी पत्नी स्नेहलता (44), पुत्री मिलीं (14) की मौके ही मृत्यु हो गयी जबकि पुत्र उत्कर्ष (12), कार चालक शत्रुघ्न (45) , सौम्या (14) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया उन्होंने बताया कि हादसे में घायल बाइक सवार मुशर्रफ काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।