घाटमपुर गेहूं क्रय केंद्र में धीमी खरीद से किसान परेशान

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर।नगर की मंडी समिति मे चल रही गेहूं खरीद केंद्रों में धीमी रफ्तार से किसानों में मायूसी हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं बेचने वाले किसानों को 3 से 4 दिन तक गेहूं क्रय केंद्र में रुकना पड़ रहा है।जिससे किसान मायूस नजर आ रहे हैं।वहीं मौसम की उठापटक से भी किसान घबराए हुए हैं।शुक्रवार को चली तेज आंधी एवं उसके बाद हुई हल्की फुल्की बारिश ने किसानों के होश उड़ा दिए।साथ ही मंडी समिति में 30 कुंतल प्रतिदिन की खरीद का नियम भी किसानों के गले की फांस बना हुआ है।जिसमें किसान 1 दिन में 30 कुंतल से ज्यादा गेहूं नहीं बेच सकते हैं।वही किसानों से बात करने पर पता चला कि गेहूं खरीद तो पारदर्शी ढंग से हो रही है पर तीन-तीन ,चार-चार दिन का लग रहा समय खल रहा है। किसान बारिश का मौसम को देखते हुए अधिक घबराए हुए हैं।पर सरकारी नियमों के तहत बंधे कर्मचारी भी किसानों के साथ ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा