सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल

दैनिक कानपुर उजाला

ललितपुर।  उत्तरप्रदेश में ललितपुर के कोतवाली तालबेहट थानाक्षेत्र में गुरूवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार महिला की मौत हो गई व बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कोतवाली तालबेहट थानाक्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में थाना जखौरा के ग्राम राजपुर निवासी शकुंतला(55) की मौत हो गयी गयी जबकि राकेश (35) पुत्र दुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दोनों तालबेहट से झांसी जा रहे थे तभी बीच रास्ते में यह दुर्घटना हुई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा हताहतों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने शकुंतला को मृत घोषित कर दिया वहीं गम्भीर रूप से घायल राकेश को प्रारम्भिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृत महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री