जम्मू एयरपोर्ट में बम धमाके के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
दैनिक कानपुर उजाला
लखनऊ। जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में ब्लास्ट के बाद अब चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। परिसर में आने - जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही एयरपोर्ट परिसर के चारों तरफ सी.आई.एस.एफ. और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है, सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में रविवार को दो धमाका हुए। धमाका कैसे हुआ इसकी अभी जांच हो रही है। संदिग्ध धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस और फोरेंसिक टीम एयरपोर्ट पर धमाके की जांच में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि धमाका देर रात करीब 2 बजे हुआ। 5 मिनट के अंदर 2 धमाकों से हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने आधिकारिक बयान में बताया कि एक धमाका हुआ जिसमें कोई नुकसान नहीं हुआ।