तीसरी लहर से बचने हेतु टीकाकरण कराना अति आवश्यक : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह सी.एच.सी. कमालगंज के निरीक्षण के दौरान।
दैनिक कानपुर उजाला
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को सी.एच.सी. कमालगंज, रजीपुर एवं खुदागंज में चल रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि सी.एच.सी. कमालगंज में लक्ष्य 150 के सापेक्ष 40 व्यक्तियों को टीके लगाए गए, जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कमालगंज को लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। खुदागंज एवं रजीपुर में जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम सचिव एवं लेखपाल को फटकार लगाई, उन्होंने कहा कि ग्राम में 100 प्रतिशत ग्रामीणों का कोविड टीकाकरण कराएं। घर - घर से व्यक्तियों को बुलाकर उनका टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि निगरानी समिति का अध्यक्ष होने के नाते ग्रामीणों को समझाकर सभी का टीकाकरण कराया जाए, कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने हेतु टीकाकरण कराना अति आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणजनों से कोविड टीकाकरण में सहयोग करने की अपील की।