बलराम हत्याकाण्ड का खुलासा,दमाद-बेटी सहित तीन गिरफ्तार

दैनिक कानपुर उजाला

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के सोनहा क्षेत्र में हुई बलराम की हत्या का खुलास करते हुए पुलिस ने उसकी बेटी,दमाद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोनहा थाना क्षेत्र के करनपुर ग्राम निवासी बलराम का शव बरामद किया,उसकी हत्या 22 जून को हुई थी । इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगायी गयी थी । पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना मे लिप्त बलराम के दमाद अरविन्द निषाद,बेटी रेनू निषाद तथा राहुल निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि बलराम की पत्नी और बेटी से अच्छे सम्बंध नही थे जबकि भाई से ठीक सम्बंध थे । हम लोग जानते थे कि कहीं पूरा धन दौलत अपने भाई के नाम से न कर दे इसी कारण योजना के तहत बलराम की हत्या कर दी । इस घटना में बलराम की बेटी रेनू का सहयोग था। पुलिस ने तीनो आरोपियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर आज उन्हें जेल भेज दिया गया।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

माध्यमिक विद्यालयों को प्रान्तीयकृत किये जाने के सम्बन्ध में नीति निर्धारण

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा