पेड़ में चढ़े अधेड़ की गिरने से मौत

 दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के घारमपुर में आम तोड़ने के लालच ने एक अधेड़ की जान ले ली। घटना की जानकारी होते ही, घर मे कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व राम भवन सिंह के पुत्र सत्यप्रताप उर्फ पप्पू निवासी घारमपुर का निवासी था। उनके दो लड़के और दो लड़कियां है। किसी की अभी शादी नही हुयी है। आज सुबह करीब 10 बजे कुछ साथियों के साथ पप्पू आम तोड़ने गये हुये थे। आम के पेड़ में चढ़कर आम हिलाते समय आचानक वो पेड़ से गिर गये, और गम्भीर रूप से घायल हो गये। जब परिजनों को सूचना मिली तो परिजन आनन फानन मौके पर पहुचें और पप्पू की नाजुक हालत को देखकर परिजन कानपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर इलाज के दौरान पप्पू की मौत हो गई है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री