सौतेले बेटे ने मां से की मारपीट

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर। टप्पेबाज की पुलिस से शिकायत करने पर नाराज सौतेले बेटे ने मां के साथ जमकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार असलम की पहली पत्नी के पुत्र ने अपने दोस्त के माध्यम से एक कार अपनी दूसरी मां को दिलवाई थी।लेकिन पैसा एवं कार दोनों हाथ से निकल जाने पर पीड़िता ने इसकी पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने कोई कार्यवाही तो नहीं की बल्कि शाम को युवक ने अपनी मां को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। महिला हंड्रेड डायल पर लगातार मदद के लिए पुकारती रही। समाचार लिखे जाने तक पुलिस महिला की मदद को नहीं पहुंची थी। हमलावर युवक ने महिला का मोबाइल तोड़कर उसके साथ जमकर मारपीट भी की है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री