एक तरफा प्रेमी ने बरात को उड़ाने की दी धमकी
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी में युवती की बरात को उड़ाने एवं दूल्हा की हत्या किए जाने की धमकी दी है। धमकी के बाद वर पक्ष एवं कन्या पक्ष में हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में आगामी 4 जून को एक युवती की शादी होना है। बताया जाता है कि युवती से एकतरफा प्रेम करने वाले युवक ने वर एवं उसके घरवालों को लगातार फोन कर पूरी बारात को उड़ा देने एवं बारात आने पर वर की हत्या किए जाने की धमकी दी है। युवक ने युवती के घरवालों को भी शादी करने पर गंभीर परिणाम भुगतने एवं आतंक करने की धमकी दे डाली है। जिसके चलते दोनों पक्षों में हाहाकार मचा हुआ है। आज वर पक्ष के लोगों ने युवती के घर पहुंच कर डर एवं दहशत की बात कही शादी के 3 दिन बचने के चलते इस नई आफत से आहत युवती अपने माता पिता के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी घाटमपुर कार्यालय पहुंची थी। जहां सीओ के ना मिलने पर कार्यालय में प्रार्थना पत्र देखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित कन्या व उसके घर वालों ने घाटमपुर कोतवाली पहुंचकर शादी वाले दिन सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।