उ प्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष बने न्यायमूर्ति बाल कृष्ण नारायण
दैनिक कानपुर उजालालखनऊ। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गृह (मानवाधिकार) अनुभाग - 2 की अधिसूचना के माध्यम से अवगत कराया है कि मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 1993 (यथासंशोधित 2006 एवं 2019) की धारा - 22(1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त बाल कृष्ण नारायण, न्यायाधीश, मा. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद को उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से तीन वर्ष की अवधि तक अथवा सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक के लिए, इनमें से जो भी पहले हो, सहर्ष नियुक्त किया गया है।